फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला का एक युवक यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है जिससे यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है.दरअसल युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा गया है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है.
सरायकेला-खरसंवा के तल्हा मजहर नामक युवक ने ट्विटर यानि एक्स पर आपत्तिजनक ट्वीट किया जिसके बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था.एक्स पर मजहर नामक आईडी से लिखा गया है “इंशाअल्लाह,जल्द ही दूसरा पुलवामा भी होगा.”
यह मामला यूपी के सहारनपुर के देवबंद का है.यहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलवामा जैसा हमला करने की धमकी दी थी.आरोपी यूजर ने यूपी पुलिस को टैग कर उन्हें पुलवामा जैसे आतंकी हमले के खतरे के बारे में अलर्ट किया या फिर धमकी दी है ये अभी जांच का विषय है.वहीं यूपी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया है.
मोहम्मद तलहा मजहर जो मजहबी तालीम लेने देवबंद गया है इससे यूपी एसटीएफ और खुफिया विभाग पूछताछ कर रही है.सूत्रों की मानें तो युवक सरायकेला-खरसावां के कपाली क्षेत्र का रहने वाला है हालांकि जिले के एसपी या अन्य पदाधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है.