फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में हत्या के करीब तीन दिनों के बाद मंगलवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम यात्रा उनके जमशेदपुर के मानगो स्थित आस्था स्पेस टाउन से निकला. यहां से अंतिम यात्रा निकाली गयी, जिसमें समाज के कई वर्ग के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और उनको अंतिम विदाई दी. इस दौरान करणी सेना, क्षत्रिय समाज समेत तमाम समाज के लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. शवयात्रा मानगो से होते हुए सीतारामडेरा भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पहुंचा. यहां लोगों ने उनको अंतिम विदाई दी.
यह भी पढ़े : Giridih : समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कई अधिकारियों व आमजनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
दूसरी ओर, विनय सिंह के परिजनों से मिलने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उनके आवास पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने इस हत्याकांड के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विनय सिंह एक सामाजिक कार्यकर्त्ता थे और उनकी इस तरह से हत्या होना सामाजिक लोगों के बीच भय की स्थिति उत्पन्न करती है.
राज्य भर मे अपराध चरम सीमा पर है और आम नागरिक डर के साये में है. ऐसे मे प्रशासन को सजग और सतर्क होने की जरुरत है और आपराधिक घटनाओं पर त्वरित करवाई की जरुरत है. दूसरी ओर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पर अपनी तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है. इस मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केवल जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य मे अपराध चरम सीमा पर है. लगातार जमशेदपुर, रांची, धनबाद जैसे शहरों मे आपराधिक घटनायें बढ़ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश दौरे पर है, अच्छी बात है और निवेशकों को लाना चाहिए, लेकिन गृह विभाग भी मुख्यमंत्री का है और अपराध पर लगाम लगाना उनके ही हाथों पर है. निवेशक वहीं आते हैं, जहां अपराधमुक्त, स्वच्छ वातावरण हो, और राज्य मे बढ़ते अपराध से नहीं लगता है की निवेशक यहां पहुंचेंगे.