फतेह लाइव, रिपोर्टर.

स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के साथ प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम का संकल्प को जीवन में आत्मसात करने के उद्देश्य से काशीडीह हाई स्कूल के जूनियर विंग के बच्चों द्वारा बुधवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई. इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल के पास लोजपा के कार्यालय को टाटा स्टील गुंडा पार्टी ने किया जमींदोज, देखें – Video

इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया. स्कूल की कोऑर्डिनेट श्रीमती रीता मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के माध्यम से समाज को प्रकृति संरक्षण का संदेश देना है.

उन्होंने बच्चों के प्रस्तुति की सराहना की साथ ही इसे सफल बनाने में स्कूल के प्रिंसिपल एवं टीचिंग स्टॉफ की सराहना की. इस पूरे कार्यक्रम का कोऑर्डिनेटर संगीता दुबे कर रही थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version