फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल एवं पदाधिकारियों ने जेपीएससी पास करने पर भूपेंद्र सिंह जी को शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीर एवं शाल देकर सम्मानित किया गया.
मंजीत सिंह ने कहा की भूपेंद्र सिंह ने जेपीएससी पास करके सिख समाज का नाम रौशन किया है. इससे समाज को बहुत गर्व महसूस होता है. भूपेंद्र सिंह हमेशा दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें और कौम का नाम रोशन करें. सम्मानित सम्मानित करने में मुख्य रूप सभा के महासचिव सुखदेव सिंह मिट्ठू, जसबीर सिंह पदरी, अमृत सिंह, जगतार सिंह, कर्म सिंह, वरयाम सिंह बंटी आदि शामिल थे.