फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में कावरियां बोल बम सेवा समिति द्वारा मानगो से 201 महिलाओं को बाबा धाम की यात्रा करवाया जा रहा है. यह यात्रा हर वर्ष निशुल्क करवाई जाती है. रविवार को मानगो क्षेत्र से यह यात्रा निकाली गई. बसों के माध्यम से तमाम श्रद्धांलुओं को ले जाया गया. इससे पूर्व रवाना स्थल मे भोले बाबा के आकर्षक झाकियां एवं भजनों की प्रस्तुति भी देखने को मिली.
संघ के अध्यक्ष जित्तू सिंह के प्रयास से हर वर्ष यह यात्रा करवाई जाती है. इस मौके पर कांग्रेस नेता गुड्डू गुप्ता, ईश्वर सिंह समेत बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे. सभी ने बोल बम के नारों के साथ बसों को रवाना किया.