फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्या मित्तल से आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के अध्यक्ष सतनाम गंभीर ने स्कूलों में गर्मी छुट्टियां एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की है। डीसी को इस बाबत ट्वीट करते हुए फेडरेशन के गंभीर ने कहा है कि इन दिनों जमशेदपुर में जबरदस्त गर्मी पढ़ रही है। आसमान से बरसती आग की तपिश से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी का प्रकोप चरम पर है।
कई स्थानों पर तापमान 40-42 डिग्री को पार कर गया है। भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं। आसमान से आग बरस रही है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस चिलचिलाती धूप और तपिश का असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है। बदलते मौसम और गर्मी की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन आपसे यह मांग करती है की जमशेदपुर के निजी एवं सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक सप्ताह आगे बड़ाने की कृपा करें, ताकि छात्र छात्राओं पर गर्मी का बुरा असर ना पड़े।