फ़तेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में गत चार जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह साहेब के 359वें प्रकाश उत्सव पर निकाले गए नगर कीर्तन में खालसा एड ने संगत के बीच सेवा की. गोलमुरी अग्निशमन विभाग के पास शिविर लगाकर नगर कीर्तन में शामिल स्कूली बच्चों, जत्थों और संगत के बीच चाय और पकौड़ी का वितरण किया गया.
इस सेवा शिविर को सफल बनाने में रंजीत सिंह, मनमोहन सिंह, प्रीतम सिंह, पपिंदर सिंह, राजा सिंह, गुरदीप सिंह, बॉबी सिंह, सोनू सिंह, बीपी सिंह, जसपाल सिंह, गोग्गा सिंह, ओंकार सिंह, गुलशन सिंह, दविंदर सिंह, चीनू सिंह आदि सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.





























































