Jamshedpur.
आगामी 14 अप्रैल को वैसाखी के मौके पर साकची गुरुद्वारा परिसर में अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा अमृत संचार कराया जायेगा. इस बाबत जानकारी देते हुए अकाली दल के रविंदरपाल सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल शुक्रवार को अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) के सहयोग से दोपहर दो बजे से सिख श्रद्धालुओं को अमृत संचार कराया जायेगा. साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने अपील की है कि खालसा सृजन दिवस के शुभ अवसर जमशेदपुर की सिख संगत बड़ी संख्या में अमृत पान कर गुरसिख सजते हुए और सिखों को भी प्रेरित करें.

