फतेह लाइव, रिपोर्टर

मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया.  सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही खरमास समाप्त हो चुका है. खरमास के समाप्त होते ही सभी मांगलिक कार्य 15 जनवरी से शुरू हो जाएंगे.  पूरे एक माह से शादी-विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.  खरमास के बाद 15 जनवरी से शादी-विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे. इस बार जनवरी में मांगलिक कार्य के लिए कुल 10 मुहूर्त हैं. इन तिथियों पर लोगों के घरों में शहनाई गूंजेगी.  16 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त है.

इसे भी पढ़ें : Baharagora : बामडोल-चड़कमारा के बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. पुरोहित संतोष त्रिपाठी ने बताया कि खरमास का महीना पूरे एक माह तक रहता है. खरमास के प्रारंभ होते ही मांगलिक कार्य बंद हो जाते है. बता दें कि खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था.  15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में प्रवेश किए. 14 जनवरी 2025 को सूर्य मकर मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं. जब सूर्य मकर राशि में गोचर करते हैं तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस साल विवाह के लगभग 76 शुभ मुहूर्त हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जोरावर सिंह और हरि सिंह नलुवा की तस्वीर सेना मुख्यालय में लगाई जाए : कुलविंदर

साल 2025 के शुभ विवाह मुहूर्त

  • जनवरी: 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27
  • फरवरीः 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25
  • मार्च: 1, 2, 6, 7, 12
  • अप्रैल: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
  • मई: 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28
  • जून: 2, 4, 5, 7, 8
  • नवंबर: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
  • दिसंबर: 4, 5, 6
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version