फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर एवं उसके आसपास क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना आए दिन होती रहती है. इसी क्रम में चोरी की एक बाइक को नंबर प्लेट बदल कर बेचते हुए कोवाली पुलिस ने धर दबोचा है. हल्दीपोखर क्षेत्र में बाइक बेचने पहुंचे सागीर अहमद को कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने चोरी की गई पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. बह चोर चोरी की गई बाइक का नंबर प्लेट बदल के बेचा करता था. इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि एक नीले रंग की पल्सर बाइक चोरी कर बिहार के जिला व थाना अरवल, गांव तड़ीपार के मूल निवासी वर्तमान में जमशेदपुर के ओलीडीह के सागीर अहमद द्वारा सोमवार को हल्दी पोखर में बिक्री करने पहुंचा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भाजपा सदस्यों ने किया स्वागत