- गांगडीह पंचायत के केन्दमुड़ी गांव में लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने गांगडीह पंचायत के केन्दमुड़ी गांव में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में मुखिया की उपस्थिति में लोगों को जागरूक किया गया. थाना प्रभारी ने लोगों को बताया कि मॉब लिंचिंग क्या है और इसके परिणाम क्या हो सकते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति चोरी के आरोप में पकड़ा जाता है तो उसे कानून के अनुसार पुलिस को सौंपना चाहिए, ना कि सामूहिक रूप से मारपीट या हत्या करके कानून अपने हाथ में लेना चाहिए. थाना प्रभारी ने इस जघन्य अपराध से बचने के लिए लोगों को कानून की सहायता लेने और घटनाओं की सूचना थाने में देने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : Potka : वीरेश्वर धाम में शिवरात्रि पर पहुंचे चंपई सोरेन, हरि नाम संकीर्तन में भी हुए शामिल
लोगों ने मॉब लिंचिंग से बचने के लिए कानून का पालन करने का लिया संकल्प
इसके अलावा, धनंजय कुमार पासवान ने गांववासियों को अपने सामान की देखभाल और सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को खेती और अन्य रोजगार के अवसरों से जुड़कर अपनी आजीविका बेहतर बनाने की आवश्यकता है. बैठक में उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देंगे और कानून को हाथ में नहीं लेंगे. इस दौरान दर्जनों लोग बैठक में शामिल हुए और थाना प्रभारी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का वादा किया.