फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पांच दिनों से जमशेदपुर के केरला पब्लिक स्कूल के फेल हुए छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं. कभी स्कूल तो कभी एसडीओ तो कभी अन्य विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. आजसू युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हेमंत पाठक के अनुसार एसडीओ द्वारा जिला शिक्षा विभाग को सौंप देने की बात कही जिसे लेकर हेमंत पाठक के नेतृत्व में छात्र और अभिभावक डीईओ से भेंट कर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें : Baliyapur : अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर को घुस लेते दबोचा

विधि व्यवस्था बिगड़ी तो इसकी जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधन व जिला प्रशासन की होगी

डीईओ ने कहा कि यह विभाग सरकारी स्कूलों की समस्या को देखते हैं ना कि निजी स्कूल का. विभाग का कार्य है आरटीई नियम का पालन कराना. ऐसे में हेमंत पाठक ने कहा कि अगर अविलंब री टेस्ट में फेल किए गए छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया तो सोमवार से वे लोग भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. इस परिस्थिति में विधि व्यवस्था बिगड़ने पर इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन की होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version