फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में कृष्णमुरारी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में 9 मार्च को आयोजित नेत्र शिविर में 34 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण किया गया. यह ऑपरेशन सत्र भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान और जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट और राजस्थान सेवा सदन द्वारा चलाए जा रहे अंधापन निवारण अभियान का हिस्सा था. बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित इस शिविर में चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन किए, जिसमें डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया और डॉ. राशि वर्मा शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रकृति उपासना के पर्व बाहा बोंगा में विधायक पूर्णिमा साहू ने की पूजा-अर्चना
इस ऑपरेशन सत्र में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, कृष्णमुरारी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रशान्त कुमार गुप्ता सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया. 10 मार्च को ऑपरेशन कराए गए नेत्र रोगियों की आंखों की पट्टी खोलकर उनकी जांच की जाएगी और आवश्यक दवाइयां तथा चश्मा प्रदान किया जाएगा. रेड क्रॉस का अगला नेत्र शिविर 15 से 17 मार्च तक स्व. श्याम सुन्दर गोयल की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जाएगा.