• शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मजदूर हितों की रक्षा का लिया संकल्प

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

जमशेदपुर में मजदूर नेता स्वर्गीय कॉमरेड केदार दास की पुण्यतिथि पर जिला ऐटक द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.इस मौके पर शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद साकची गोलचक्कर पर एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सभी ने स्वर्गीय कॉमरेड केदार दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मजदूरों के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर ऐटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि कॉमरेड केदार दास ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Breaking : धातकीडीह में दिन दहाड़े युवक को गोली मारी, बस्तीवासियों ने शुरू किया हंगामा

आगे उन्होंने बताया कि आज हम सभी उन्हें याद करते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में टाटा कंपनी ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है, जिससे स्थाई मजदूरों की छटनी हो रही है. इसके साथ ही सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपे जाने की प्रक्रिया भी तेज हो रही है, जिसका ऐटक विरोध कर रहा है और इस मुद्दे पर देशभर में आंदोलन जारी रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version