- उपायुक्त के निर्देशानुसार भूमि विवादों का समाधान किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला में भूमि विवादों को सुलझाने के लिए प्रत्येक बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर डुमरिया, कोवाली, जादूगोड़ा, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर, बोडाम, घाटशिला, कमलपुर, पटमदा, परसुडीह और एमजीएम थानों में शिविरों का आयोजन किया गया. इस दौरान संबंधित अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में भूमि से संबंधित समस्याओं जैसे सीमांकन, नामांतरण, भूमि दखल, म्यूटेशन आदि पर आवेदन प्राप्त किए गए और कुछ मामलों का मौके पर समाधान भी किया गया. इस दिन कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 14 मामलों का मौके पर निष्पादन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने पीएम पोषण योजना को लेकर की समीक्षा बैठक
भूमि विवादों के समाधान में तेजी, जिलाधिकारियों का निर्देश
उपायुक्त ने भूमि विवाद समाधान दिवस के आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि अक्सर छोटे-मोटे भूमि विवादों के कारण लोग राजस्व कार्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते हैं. कई बार इन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर लोग अदालत का रुख करते हैं, जिससे समाज में असंतोष और विधि-व्यवस्था की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा ताकि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जा सके और सामाजिक तनाव को कम किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Disobeying SSP’s order : परसुडीह थाना की दबंग मुंशी नीतु कुमारी, एसएसपी के आदेश को भी ठेंगा
राजस्व अधिकारी एवं थाना प्रभारी की संयुक्त पहल से शिविर का सफल आयोजन
अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के सहयोग से आयोजित किए गए इस शिविर में स्थानीय राजस्व कर्मचारी, जैसे राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक, और अन्य अंचल कर्मी भी उपस्थित रहते हैं. ये अधिकारी प्रतिवेदन तैयार कर इसे जिला राजस्व कार्यालय को उपलब्ध कराते हैं. इस पहल के तहत हर सप्ताह के बुधवार को शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा, जहां विभिन्न मामलों का निराकरण किया जाएगा और लोगों को भूमि से संबंधित आवश्यक कागजात और जानकारी प्रदान की जाएगी.