फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला उपायुक्त के आदेश पर भूमि विवादों से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए अंचल अधिकारी द्वारा थानावार शिविरों का आयोजन किया जाएगा. ये शिविर प्रत्येक गुरुवार को संबंधित थाना परिसर में आयोजित होंगे. इस शिविर का उद्देश्य थाना स्तर पर भूमि विवादों के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करना है.
शिविर का आयोजन आगामी 27 मार्च 2025 से मानगो थाना से शुरू होकर 19 जून 2025 तक चलेगा. इस संबंध में सभी थाना प्रभारी से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शिविर के आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा सकें.
जानें कब कहां लगेगा कैंप
27 मार्च – मानगो थाना परिसर
3 अप्रैल – उलीडीह थाना परिसर
17 अप्रैल – एमजीएम थाना परिसर
24 अप्रैल – आजादनगर थाना परिसर
8 मई – मानगो थाना परिसर
15 मई – उलीडीह थाना परिसर
22 मई – एमजीएम थाना परिसर
29 मई – आजादनगर थाना परिसर
5 जून – मानगो थाना परिसर
12 जून – उलीडीह थाना परिसर
19 जून – एमजीएम थाना परिसर