जमशेदपुर।
ए एम एस सरजमदा, डुमकागोड़ा मिनी स्टेडियम में स्वर्गीय लक्ष्मण सोय की याद में नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जो की सरजमदा के जाने माने स्टार मिडफील्डर के खिलाड़ी थे और जमशेदपुर लीग में सी एस टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, टाटा स्टील टीम में अपना योगदान दिया था. इस टूर्नामेंट में सीमित 8 टीमों को शामिल किया जाएगा और यह फुटबॉल प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से आरंभ कर दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क मात्र 151 रुपए रखा गया है. प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपए रखा गया है. वहीं बेस्ट डिफेंडर, गोल कीपर , बेस्ट स्कोरर एवम प्रत्येक मैच में व्यक्तिगत पुरस्कार रखा गया है. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बुधवार को आदिवासी मार्शल समिति, डुमकागोड़ा क्लब के प्रांगण में बबलु पुर्ती की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई, जिसमें संजय सोय, अमित देवगम, भूषण देवगम, सरोज समद, अमृत दंग , सुशील बिरूली, परशुराम भूमिज, बबलू पूर्ति, गणेश भूमीज, बाबूलाल गगराई, सुकलाल सोय, जितेन हेंब्रम, तरुण मुखी आदि उपस्थित थे.