Anand Rao.






































होली पर्व को लेकर जमशेदपुर की पुलिस ने कमर कस ली है. शांति पूर्वक पर्व मनाने को लेकर रविवार की देर रात तक विभिन्न थाना इलाकों की पुलिस मुस्तैद रही. एसएसपी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर पूरे जमशेदपुर के थाना क्षेत्र में रात भर चेकिंग अभियान चलता रहा.
इस दौरान सभी छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी. वहीं वरीय अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर पूरे शहर की विधि व्यवस्था को लेकर पैनी नजर रख रहे थे, ताकि सोमवार को होने वाले होली पर्व पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो.