फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर स्पार्क्स ने लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के सहयोग से बाल ज्ञान पीठ स्कूल, भुइयाडीह में दो रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें छात्रों ने अपनी कला और बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया. इस पहल का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और विचारशीलता को प्रोत्साहित करना और सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना था. मौके पर फेमिना की अध्यक्ष लॉयन पी. पुष्पलता का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका. मौके पर मंजू रानी, पुष्पा, ओमेदु गुप्ता, अभिषेक यादव, आयुष, स्वाति, रश्मि, करनदीप सिंह आदि थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छोटे भाई ने कुदाली से हमला कर की बड़े भाई की हत्या