फटेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस और बाराद्वारी के कुष्ठ आश्रम में रहने वाले काफी संख्या में लोगो का अंतोदय राशन कार्ड को पीएच कार्ड में तब्दील कर दिया गया। जिसके कारण कुष्ठ पीड़ितों को कम मात्रा में अनाज मिलने लगा है। इस कारण इन लोगों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन हो गई है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल कुष्ठ रोगियों के साथ बुधवार को एसओआर से उनके कार्यलय में मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
पवन के कहा किस परिस्थिति में इन लोगो का राशन कार्ड का स्वरूप बदल दिया गया, यह जांच का विषय है। अंतोदय कार्ड में 35 किलो अनाज मिला करता है, जबकि पीएच कार्ड में मात्र 5 किलो अनाज दिया जाता है। इतनी कम मात्रा में अनाज मिलने के कारण कुष्ठ रोगियों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन हो गई है।
पवन अग्रवाल ने तत्काल इनलोगो को पुनः अंतोदय राशन कार्ड उपल्ब्ध कराने की मांग की। भाजपा शिष्टमंडल ने राशन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत विशाल कुमार की शिकायत भी एसओआर से की। इन पर अवैध वसूली की शिकायत लगातर मिल रही थी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष सूरज सिंह, सीतारामडेरा मंडल के महामंत्री सन्तोष कुमार, धनराज गुप्ता, संतोष सेठ, मित्रु प्रधान शामिल थे।