डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के आई.क्यू.एसी सेल ने मनाया लाइब्रेरियन डे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की आई.क्यू.एसी सेल द्वारा लाइब्रेरियन डे मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि यंग इंडिया की संस्थापक नेहा अग्रवाल उपस्थित हुई. भारतीय पुस्तकालय के जनक डॉ.एस.आर.रंगनाथन के चित्र पर माल्यापर्ण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मुख्य अतिथि ने छात्रों को कहा कि पुस्तकालय केवल किताबों का भंडार नहीं है बल्कि यह एक ऐसा स्थल है, जहां से हम ज्ञान प्राप्त करते हैं और अपने विचारों को साकार करते हैं.
लाइब्रेरियन डे के अवसर पर लाइब्रेरियन सुश्री काजल महतो ने कहा कि डिजिटल दुनिया में पुस्तकों और लाइब्रेरि का आज काफी महत्व है. साथ ही उन्होंने डॉ.एस.आर.रंगनाथन द्वारा दी गई पांच तकनीकी आधार जो लाइब्रेरी साइंस को मजबूत बनाता है के बारे में बताया.
कार्यक्रम में द्वितीय सत्र के छात्र रवि शंकर ने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं प्रबंधन ने कुछ किताबें पुस्कालय के समृद्धि के लिए दान दी. इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, सहायक लाइब्रेरियन एंजेल मुंडा सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन त्रिशा सरकार और धन्यवाद ज्ञापन अर्पिता चक्रवर्ती ने किया.