फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह स्थित दुखू टोला के दयामाई काली मंदिर के पास के रोड नंबर एक और दो में जल जमाव को लेकर स्थानीय लोगों का जन प्रतिनिधियों के ऊपर गुस्सा फूट रहा है. जहां स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग 10 से 12 वर्षों से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. परंतु हम लोगों ने स्थानीय विधायक, जिला परिषद, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को लिखित और मौखिक तौर पर कई बार जल जमाव की समस्या को लेकर अवगत कराने के बाद भी अब-तक रोड नंबर 1 और 2 पर जलजमाव को लेकर समाधान नहीं निकल पाया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : शुक्रवार को आएंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा जमशेदपुर महानगर के संगठनात्मक बैठक को करेंगे संबोधित

अब स्थिति और भी भैयावाह हुआ हो चुकी है. लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़कों का पानी घर पर घुस रहा है. ऐसे में घर से बाहर निकलनें के साथ-साथ बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव होने के कारण सांप और बिच्छू का डर बना हुआ है. लोग अपनी अपनी जान को जोखिम में डालकर आना-जाना चालू रखे हैं.

जहां कोई भी जनप्रतिनिधि सुध लेने नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल जमाव से परेशान होने के बाद सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं. जनप्रतिनिधि की बात करें तो जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक ना ही देखने आया और ना ही कोई मदद किया सिर्फ और सिर्फ वोट के समय वोट मांगने पहुंच जाते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version