फतेह लाइव, रिपोर्टर 

जमशेदपुर के मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 क्रॉस रोड नंबर 3 में स्थानीय लोगों ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध करते हुए काम बंद करवा दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने नारेबाजी भी की. स्थानीय लोगों का कहना था कि मोबाइल टावर से कई तरह के रिडिएशन निकलते है जो की स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते है. अंत में स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही.

मिली जानकारी के अनुसार गणेश टुडू की खाली जमीन पर मोबाइल टावर लगाने का काम शुरु किया गया है. शनिवार को स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर पहले तो उन्होंने गणेश को समझाने का प्रयास किया पर जब गणेश ने टावर लगवाना जारी किया तो स्थानीय लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरु कर दिया और काम बंद करवा दिया. फिलहाल मोबाइल टावर लगाने का काम बंद है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version