फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने ट्रेलर चलाकों के लिए न्यूनतम वेतन 40 हजार रूपए मासिक किये जाने, 26 ट्रिप मासिक काम दिये जाने, रेट मे बढ़ोतरी, ड्राइवर का कमिसन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन का एलान कर दिया है. साथ ही कहा कि मेडिकल की सुविधा चालक एवं परिवार को मिले इसको लेकर भी आंदोलन किया जायेगा. यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया की यूनियन लगातार ट्रेलर चालकों को अधिकार दिलाने को लेकर मुखर रहती है, लेकिन टाटा कंपनी प्रबंधन हमेशा से वेंडरों को आगे कर केवल आश्वासन ही देती है लेकिन यूनियन इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने मैदान में उतरेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी ने फुटपाथ पर सोने वालों के बीच आधी रात को बांटे कम्बल
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चालकों का मासिक वेतन केवल 10 से 12 हजार रूपए है जिसमें उनका गुजारा करना मुश्किल होता है, साथ ही उनके एवं उनके परिवार जनो को मेडिकल की कोई सुविधा नहीं मिलती जिस कारण से उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. इन्होंने कहा कि इस बार अगर कंपनी प्रबंधन इनकी मांगों को नहीं मानती है तो सभी चालक गाड़ियों को खड़ा कर हड़ताल पर बैठ जायेंगे और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा.