- टाटा कंपनी और उसके सहायक इकाइयों के प्रोडक्शन को प्रभावित करने की चेतावनी
- हड़ताल में रेट बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर किया विरोध
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने आगामी 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. इस हड़ताल के दौरान ट्रेलर मालिकों ने टाटा कंपनी और उसकी सहायक इकाइयों के प्रोडक्शन को प्रभावित करने का निर्णय लिया है. यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया कि यह आंदोलन रेट में बढ़ोतरी, चालकों के लिए न्यूनतम मजदूरी, इंश्योरेंस और अन्य असुविधाओं को दूर करने की मांग को लेकर किया जा रहा है. यूनियन के सदस्यों ने घोषणा की है कि वे बर्मामाइंस पार्किंग गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे और सभी ट्रेलरों को खड़ा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देश से सभी प्रखंड के नोडल ने आवसीय विद्यालयों का किया निरीक्षण
इसके अलावा, यूनियन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन उनका साथ नहीं देता है तो हड़ताल के दौरान ट्रेलरों को शहर भर में जहां-तहां खड़ा किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में गंभीर बाधाएं उत्पन्न होंगी. गौरतलब है कि जमशेदपुर में लगभग एक हजार से अधिक ट्रेलर चलते हैं और यदि ये ट्रेलर शहर की सड़कों पर खड़े होते हैं तो ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर रूप से बढ़ सकती है. यूनियन ने इसे एक आर-पार की लड़ाई बताते हुए प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद जताई है.