• टाटा कंपनी से न्यूनतम वेतन, मेडिक्लेम और छुट्टियों के भुगतान समेत कई मांगों को लेकर ट्रेलर ड्राइवरों का आंदोलन जारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने आगामी 12 फरवरी से “चाबी छोड़ो भूख हड़ताल” का एलान किया है. यूनियन के अध्यक्ष और सदस्यों ने सभी ड्राइवरों को इस आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उनका कहना है कि ट्रेलर ड्राइवरों को न्यूनतम वेतन, मेडिक्लेम, छुट्टियों का भुगतान, कंपनी के भीतर खाने की सुविधा और अन्य मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : K2 क्वार्टर में चोरों ने ताला काट उड़ाई बाइक, पुलिस से अधिक पेट्रोलिंग की मांग

यूनियन ने लगातार रेट में 35 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की है, लेकिन टाटा कंपनी प्रबंधन वेंडरों को आगे कर खुद जिम्मेदारी से बच जाती है. इस बार यूनियन ने स्पष्ट किया है कि उनका आंदोलन सीधे टाटा कंपनी के खिलाफ होगा. लगभग 1500 ट्रेलर ड्राइवर चाबी छोड़कर हड़ताल पर बैठेंगे, जिससे टाटा कंपनी और उसकी अनुषांगिक इकाइयों के उत्पादन पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. यूनियन ने इसे एक आखिरी चेतावनी बताते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तो हड़ताल जारी रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version