फतेह लाइव, रिपोर्टर.










भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अशोक ध्यांचन्द, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेंदर खन्ना, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने साकची बसंत सेंट्रल बिल्डिंग में अरोमा मल्टीकुजिन रेस्टोरेंट का सामूहिक उद्धघाटन किया.
इस अवसर पर अशोक ध्यांचन्द ने कहा के जमशेदपुर के लोग खेल और खाने के दीवाने हैं. उनके लिए ये रेस्टोरेंट पसंदीदा जगह साबित होगी।उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने कहा के पारिवारिक माहौल में स्वादिष्ट खाना सबको अच्छा लगता है. पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने कहा मैं अच्छे खाने का शौकीन हूँ.
जमशेदपुर से मेरा गहरा नाता रहा है मुझे उम्मीद है यंहा के लोगों को ये रेस्टोरेंट बहुत अच्छा लगेगा. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा के जमशेदपुर के लोग खास कर युवा वर्ग खाने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं. उनके लिए शहर के बीच मे अच्छा विकल्प है अरोमा मल्टीकुजिन.
इससे पूर्व सभी अतिथियों का रेस्टोरेंट की संचालक रीना दत्ता ने शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. उद्धघाटन समारोह में साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा,डॉ शाजिया परवीन, सौरभ दत्ता, सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, रविन्द्र सिंह रिंकू, शाहज़ाद कुरैशी, सतेंद्र सिंह बंटी, डॉ अजय नाग, इंदरजीत सिंह, शेफ तापस साहा, रोहित कुमार उपस्थित थे.