फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में वनों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले कर्मियों के बलिदान को याद करने के लिए, लोयोला स्कूल, जमशेदपुर ने गुरुवार को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया। शबा आलम अंसारी, आईएफएस, डीएफओ, वन विभाग से प्राप्त 55 पौधे लोयोला स्कूल के छात्रों द्वारा तरुमित्र केंद्र, जेसु भवन, मानगो में लगाए गए। पहला पौधा वन अधिकारियों और प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीस ने फादर रेक्टर माइकल टी. राज की उपस्थिति में संयुक्त रूप से लगाया गया। छात्रों को इन पौधों की देखभाल करने की सलाह दी गई।

छात्रों ने मानगो के जेसु भवन स्थित तरुमित्र केंद्र में दिन की शुरुआत योग, ध्यान, वृक्ष आलिंगन, जैव विविधता, भ्रमण से की। प्रिंसिपल के अनुसार बैग-रहित दिन का आयोजन विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले की चिंता से मुक्ति पाने तथा प्रकृति में समय बिताने का अवसर देने के लिए किया गया। छात्रों को अपने प्राकृतिक आवास में रहने वाले विभिन्न कीटों, जानवरों और पौधों का अध्ययन और अवलोकन करने का अवसर मिला। छात्रों के पूरे समूह की देखरेख शिक्षिका सुधा राव और शिक्षिका पुबली बेरा ने की।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version