फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एशियाई एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप में अविश्वसनीय निशानेबाजी से कांस्य पदक जीतने वाले शीर्ष आदित्य कश्यप को लोयोला स्कूल में सम्मानित किया गया। स्कूल की असेंबली में उसे रेक्टर फादर केएम जोसेफ ने शॉल ओढ़ाकर, प्रिंसिपल ने मोमेंटो भेंट कर तथा वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्रि ने पौधा देकर सम्मानित किया।
शीर्ष को सम्मानित करते हुए प्रिंसिपल विनोद फर्नांडीज ने कहा कि उसने न केवल लोयोला स्कूल को बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है। हाल ही में संपन्न दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में उसने कांस्य पदक जीता। पिछले साल उसने दक्षिण कोरिया के डेगू में आयोजित एशियाई एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वह आगामी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रिंसिपल एवं रेक्टर केएम जोसेफ के अनुसार उन्हें इस बात पर गर्व है कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बाद कड़ी मेहनत और अटूट भावना ने शीर्ष को इस पल की जीत तक पहुंचाया है।