- विद्यालय को मिडिल स्कूल में उन्नत करने और गोद लेने की अपील, निरीक्षण के दौरान उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























जमशेदपुर में उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान “मां तुझे सलाम संस्था” द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें खास महल प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई गई. संस्था ने बताया कि यह विद्यालय पंचायत का इकलौता सरकारी स्कूल है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. बरसात के दिनों में भवन से पानी टपकता है जिससे पढ़ाई बाधित होती है. विद्यालय में 5000 से अधिक परिवारों के बच्चों की शिक्षा निर्भर है, इसलिए इसे मिडिल स्कूल में तब्दील किया जाना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : चंद्रपुरा केंद्रीय विद्यालय में ‘पुस्तकोपहार’ उत्सव का भव्य आयोजन
गिरते भवन में पढ़ रहे बच्चे, मां तुझे सलाम संस्था ने जताई चिंता
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने उपायुक्त महोदय से अपील की कि इस विद्यालय को आपके द्वारा गोद लिया जाए, ताकि इसकी स्थिति में सुधार हो सके. साथ ही उपायुक्त को विद्यालय का निरीक्षण भी करवाया गया, जिससे वे विद्यालय की असल हालत देख सकें. ज्ञापन सौंपने वालों में नंदकिशोर ठाकुर, ललन यादव, राजू, कानू समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. संस्था ने इस मुद्दे को लेकर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है.