फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के आवासीय कार्यालय पर सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यों का आगामी दुर्गापूजा को लेकर एक विचार गोष्ठी आयोजन किया गया जिसमें सोनारी के बुद्धिजीवी वर्ग भी उपस्थित हुए. सभी ने सोनारी में उत्पन्न होने वाली समस्या विशेष कर सड़क का अवैध अतिक्रमण का मुद्दा सोनारी थाना शांति समिति के सचिव के समक्ष प्रकट किया.

सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सबसे पहले जूस्को प्रबंधन एवं प्रशासन के माध्यम से सोनारी एयरपोर्ट चौक का नव निर्माण और सौंदर्यीकरण करने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही विचार गोष्ठी में उपस्थित हुए सोनारी निवासियों की बात सुनने के पश्चात जूस्को प्रबंधन एवं जिला प्रशासन से सुझाव सह आग्रह करते हुए कहा की सोनारी क्षेत्र एयरपोर्ट से लेकर कागल नगर चौक, एयरपोर्ट से लेकर नर्स क्वाटर एवं नर्स क्वाटर चौक से लेकर तहसीलदार चौक के अगल-बगल में काफी सारे रास्तों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर दुकान ठेला लगाकर रास्ते को संकीर्ण कर दिया गया है.

अपने दुकान का बोर्ड लगा देना एवं दुकान का सामान आम जनों के लिए बने फुटपाथ पर रख देना एवं अपने खराब एवं चालू वाहन को मुख्य सड़क के किनारे पार्क कर देना. साथ ही कुछ घर जो मुख्य सड़क के समक्ष है. वह सभी नक्शा विचलन कर रास्ते में सीढ़ीनुमा या चौबूतरा बन चुके हैं,जिस कारण से भी रास्ते संकीर्ण हो रहे हैं. कृपया इन पर विशेष ध्यान दें. सुधीर कुमार पप्पू ने जूस्को प्रबंधन से पुनः आग्रह किया है कि जैसे एयरपोर्ट चौक को सौंदर्यीकरण किया है. उसी प्रकार सोनारी क्षेत्र के कुछ मुख्य चौक, सड़क को चौड़ीकरण कर सौंदर्य करण किया जाए एवं एरोड्रम बाजार चौक पर सूखे पेड़ की डाली को कटाई के लिए भी खबर की ताकि आम जनों को यातायात करने में कोई असुविधा ना हो. साथ ही अनहोनी संभवत दुर्घटना से भी छुटकारा मिल सके.

जिला प्रशासन से अनुरोध है कि रोड चौड़ीकरण के पश्चात पुनः कोई भी रास्ते का अतिक्रमण ना कर पाए. इस पर अपनी विशेष निगरानी रखें, एयरपोर्ट बाजार एवं गुदरी बाजार में आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग एवं शौचालय की सुविधा न होना व पुलिस उपाधीक्षक यातायात से विशेष आग्रह है रात्रि गश्ती कर मुख्य सड़क पर जबरन खराब गाड़ी एवं अपने निजी वाहन को पार्किंग करने वाले के विरुद्ध अभियान चालू किया जाये. इस विचार गोष्ठी में क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी जसवंत साहू, अशोक सिंह, प्रदीप लाल, त्रिभुवन यादव, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद ताहिर, विनोद यादव, विनय कुमार दुबे, डी बोस, सर्वेश प्रसाद, हरिदास, सतीश शर्मा, नारायण ससमल, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, संजय कुमार रजक, अजय रजक,राकेश एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version