फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जुगसलाई निर्वाचन क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने सोमवार को प्रधान भगवान सिंह से अनौपचारिक मुलाकात कर सीजीपीसी की शिक्षा और स्वास्थ पर महत्वकांक्षी भवन निर्माण परियोजना में आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) कार्यालय में प्रधान भगवान सिंह सहित चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह व गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुरेंदर सिंह छिन्दे, कुलदीप सिंह ज्ञानी, जगतजीत सिंह गाँधी और सुखवंत सिंह सुखु ने विधायक मंगल कालिंदी का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने भवन निर्माण के आधारभूत सरंचना परियोजना के कार्यप्रगति से मंगल कालिंदी को अवगत कराया जिससे प्रभावित होकर मंगल कालिंदी ने आर्थिक सहयोग करने का वादा किया। सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सीजीपीसी सामाजिक सेवा के उद्देश्य से भवन निर्माण करवा रहा है।
अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी से पहले भी सहयोग मिलता रहा है और आगे भी उनसे समाज को काफी उम्मीदें हैं।