• शिवमंदिर की सुविधाओं में सुधार के लिए सरकार से की अपील

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशलाई विधायक मंगल कालिंदी ने दलमा शिवमंदिर को तिरुपति बालाजी मंदिर के तर्ज पर विकसित करने की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा कि दलमा पहाड़ पर स्थित यह प्राचीन शिवमंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जहां लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं, खासकर शिवरात्रि और श्रावण के दौरान. हालांकि, मंदिर तक पहुँचने के लिए सड़क की स्थिति खराब है और श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था का अभाव है.

इसे भी पढ़ें Seraikela : कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत से हो रही लूटपाट की घटनाओं का खुलासा, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा

विधायक ने यह भी कहा कि यदि दलमा पहाड़ को तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाए तो इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की अपील की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version