श्री राम नवमी के अवसर पर मंदिर और अखाड़ों में विधायक ने की भक्ति भाव से पूजा अर्चना


Jamshedpur.
रामनवमी के शुभ अवसर पर जुगशालाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने भोला बागान गोविंदपुर मंदिर, गोविंदपुर दास पाडा राधा कृष्णा मंदिर, गोविंदपुर स्टेशन के समीप अखाड़ा और कैरेज कॉलोनी के श्री श्री शांति अखाड़ा आदि में पहुंच कर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही वहां उपस्थित क्षेत्र के लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी.मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम और आदर्श के प्रतीक हैं. उनके जन्म दिवस पर मनाया जाने वाला यह पर्व हमें मानव जीवन में सदैव मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है.
मौके पर पवन सिंह, रामनवमी सिंह, चन्दन ठाकुर, फनी दास, संजय दास, मनोज यादव, सत्यम सिंह, सरिता देवी,संजय पांडेय, मुन्ना पांडेय, महेंद्र पांडेय,कमलेश दुबे, बादल दास, बलदेव दास और स्थानीय लोग उपस्थित थे.