- मजदूरों ने प्रशासन से उचित मजदूरी और रोजी-रोटी के लिए जगह सुनिश्चित करने की अपील की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मानगो और उसके आसपास के क्षेत्र के मजदूरों ने अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से आंदोलन छेड़ रखा है. शनिवार को इन मजदूरों ने चेपापुल के पास धरना देकर आक्रोश जताया और नारेबाजी करते हुए अपने हक की आवाज बुलंद की. मजदूरों का कहना है कि पिछले कुछ समय से उनकी दिहाड़ी में कटौती की जा रही है, और उन्हें 350 रुपये मिल रहे हैं, जबकि उनका वास्तविक हक 500 रुपये है. इन मजदूरों का आरोप है कि कम मजदूरी मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है. वे मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड 15 नंबर रोड पर प्रतिदिन काम की तलाश में खड़े रहते हैं, लेकिन अधिकांश को काम नहीं मिलता और उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कोड़ा गैंग के दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी किए गए लाखों रुपये बरामद
मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर आजाद नगर थाना प्रभारी को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि मानगो के 15 नंबर रोड पर उन्हें खड़ा होने से रोका जा रहा है, जो उनका रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मजदूरी 500 रुपये प्रति दिन करने की मांग की है, ताकि वे अपनी जीवन-यापन की व्यवस्था सही तरीके से कर सकें. मजदूरों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है और चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो उनका आंदोलन और तेज़ होगा.