फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 मानगो बड़ा पुल पर अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती बाइक में आग लग गई। बाइक चालक विवेक, जो मानगो स्थित मून सिटी का निवासी है, साकची किसी निजी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह मानगो पुल पर पहुंचा, उसकी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा।
विवेक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत वाहन रोक दिया और पास से पानी लाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही बाइक में अचानक आग फैल गई। देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया। घटना के समय पुल पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, आसपास के लोग अपने-अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिए।
यह दृश्य देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। बाइक में आग लगने से लोगों में डर और सहम का माहौल बन गया। पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और कुछ समय तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। कई लोग इधर-उधर भागते नजर आए, क्योंकि बाइक फटने की आशंका भी जताई जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने लगा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और विवेक पूरी तरह सुरक्षित है।प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीकेज के कारण लगी हो सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी बाइकों की नियमित सर्विसिंग न कराने से इस तरह के हादसे हो सकते हैं। छोटी से छोटी पेट्रोल लीकेज या वायरिंग में खराबी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने वाहन चालकों को नियमित रूप से वाहन की जांच कराने की सलाह दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
इस पूरे घटनाक्रम ने वाहन चालकों के लिए सतर्क रहने का एक बार फिर से संदेश दिया है। मानगो पुल पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य किया और करीब आधे घंटे तक चले जाम को हटवाया। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। विवेक सुरक्षित है और मामले की जांच आगे जारी है।