फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो डिमना रोड स्थित दरभंगा डायरी में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी दुकान मालिक संजीव चौधरी को तब हुई जब वे गुरुवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने पाया कि दुकान के गल्ले में रखे रुपये गायब है और छत पर लगा प्लाई का दरवाजे को खोला गया है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़े : Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम में NIA की छापेमारी; टेरर फंडिंग मामले में कार्रवाई
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। संजीव ने बताया कि चोर छत के रास्ते से दुकान में घुसा है। छत पर किसी तरह का दरवाजा नहीं लगा है पर अंदर प्लाई का दरवाजा लगा है। चोर छत के रास्ते पहले तल्ले में घुसा और फिर वहां से प्लाई का दरवाजा स्क्रू ड्राइवर की मदद से खोलकर दुकान में प्रवेश कर गया.
दुकान के कर्मचारियों पर ही शक
संजीव ने बताया कि चोर की सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक चोर दुकान के अंदर घुसा और सीधे गल्ले के पास गया जहां गल्ले से रुपये निकालने के बाद वह छत के रास्ते से भाग गया। संजीव के अनुसार चोर रात के 2.10 बजे अंदर घुसा है, जिस तरह से चोरी की गई है। उससे यह लग रहा है कि चोर को यह पता था कि छत के रास्ते दुकान में घुसा जा सकता है। संभवत: दुकान के ही किसी स्टाफ की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया है। संजीव ने बताया कि चोर ने दुकान के गल्ले में रखे 2 से 2.5 लाख की चोरी की है। इसके अलावा कोई सामान को हाथ नहीं लगाया।