• शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बिजली आपूर्ति बाधित, दमकल और बिजली विभाग की टीम मौके पर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के मानगो-डिमना मेन रोड स्थित अग्रवाल भवन के पास गुरुवार दोपहर अचानक एक बिजली के खंभे में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और खंभे से तेज लपटें उठती देख लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और दमकल को सूचना दी. इस दौरान क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और राहगीरों में दहशत फैल गई.

इसे भी पढ़ें Giridih : रामनवमी पर शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग के लिए थाना प्रभारियों को भाजपा नेत्री ने किया सम्मानित

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. वहीं, बिजली विभाग ने किसी बड़े हादसे से बचने के लिए आपूर्ति तुरंत बंद कर दी है. समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version