- कुलविंदर सिंह पन्नू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक, शनिवार और रविवार को होगा वार्ड भ्रमण
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































जमशेदपुर के मानगो नगर निगम समिति (एमएनएसी) की महत्वपूर्ण बैठक संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू की अध्यक्षता में उलीडीह आदर्शनगर स्थित श्री पन्नू के आवास में संपन्न हुई. बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. समिति ने तय किया कि एक व्यापक संपर्क-समस्या-समाधान अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत हर शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, कॉलेज जा रही बस और ट्रक में टक्कर
भ्रमण के दौरान समिति सदस्य स्थानीय जनता से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित करेंगे. साथ ही कचड़ा उठाव, साफ-सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, बिजली और पेयजल आपूर्ति जैसी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए स्थानीय विधायक सरयू राय को भी अवगत कराया जाएगा. यह अभियान सभी 36 वार्डों में निरंतर चलाया जाएगा. बैठक में प्रमुख रूप से प्रवीण सिंह, आकाश शाह, प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, अशोक सिंह, संजीव सिंह, महेंद्र सिंह और संतोष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.