- शोभायात्रा में गूंजे जयकारे, रावण वध की जीवंत झांकी ने किया आकर्षित
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























मानगो के सबसे प्राचीन नारायण गोस्वामी अखाड़ा ने आज धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया. यह भव्य यात्रा मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के मुहाने पर हीरा होटल के पास शुरू हुई. शोभायात्रा की शुरुआत से पूर्व अखाड़ा के लाइसेंसी अशोक गौड़ ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई ढोल ताशा पार्टी के साथ राम धुन पर भक्तों ने खूब झूमकर उत्साह बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : गुरुनानक अस्पताल के सत्र 2025-28 की नई कार्यकारिणी का गठन, त्रिलोक सिंह होरा अध्यक्ष एवं राजेन्द्र सिंह बने सचिव
सांस्कृतिक रंगों के साथ रावण वध का जीवंत प्रदर्शन
शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण में मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकारों ने रावण वध की जीवंत झांकी प्रस्तुत की, जिसमें यह दिखाया गया कि सभी प्रकार की सुविधाओं के बावजूद सत्य की ही जीत होती है. इस झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने इस अवसर पर नारायण गोस्वामी अखाड़े को मानगो का सबसे प्राचीन अखाड़ा बताया. इस मौके पर विकास सिंह, अशोक गौड़, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, राजा गांगुली, बापी डे, पंकज गुप्ता, आपी गोस्वामी, लक्ष्मी शर्मा, विक्की सिंह, नंदू शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.