फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो स्थित सुंदरबन फेस 2 में संजीवनी फ्लैट नंबर 325 में देर रात चोरी की घटना घटी. घटना के समय डॉ दरखशां अंजुम अपनी पत्नी के साथ किसी दूसरे फ्लैट में सोने के लिए गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने फ्लैट में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मानगो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : सांसद विद्युत बरण महतो ने झारखंड में विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे को संसद में उठाया
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे या नहीं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. घटना के बाद आसपास के फ्लैटों में भी ताला तोड़ने की जानकारी मिली है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने एक योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया.