• सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करने वाले अस्थाई दुकानदारों को हटाया गया
  • दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की दी गयी सख्त चेतावनी
  • स्थाई दुकानों के एक्सटेंशन की भी जांच की गई, कई दुकानों का एक्सटेंशन हटाया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मानगो में ट्रैफिक समस्या के निदान को लेकर मानगो नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मानगो चौक से डिमना चौक के रास्ते में सेंट्रल वर्ज के किनारे सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अवैध तरीके से सड़क किनारे अस्थाई रूप से बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं, ठेला-खोमचा संचालकों व अन्य दुकानदारों से सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया. साथ ही सख्त चेतावनी दी गई कि जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए खुले स्थान पर दुकान लगाएं, सड़क किनारे जोखिम लेकर दुकान नहीं लगाएं. इससे जाम की समस्या बनी रहती है. दोबारा से अतिक्रमण करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

दंडाधिकारी के रूप में मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद की देखरेख में पूरा अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया गया. मौके पर स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी, क्यूआरटी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. विदित हो कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ ट्रैफिक रेगुलेट करने के लिए अतिरिक्त मानव बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि लोग सुगमता से आवागमन कर सकें. जिला प्रशासन द्वारा मानगो में ट्रैफिक व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और सुगम हो एवं मानगो क्षेत्रवासियों को आवागमन में आसानी हो.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version