मेरा देवर जमीन के लिए झूठे आरोप लगा कर मेरे बेटे, मेरे पोतों और मेरे भाई को फंसा रहा है : गुरमीत कौर
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
मानगो गुरुद्वारा रोड में पारिवारिक जमीन विवाद का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. पहले काबुल सिंह को देखकर ऐसा लगता था कि उन्हें इंसाफ की जरूरत है, लेकिन जब सोमवार को दूसरा पक्ष सामने आया तो मामला पेचीदा सा हो गया. इस पूरे प्रकरण में सीजीपीसी के समक्ष चुनौती बन गई है कि इस विवाद को पुलिस प्रशासन और सड़कों पर उछलने से कैसे शांत कराया जाये, ताकि जो एजेंडा कमेटी का बना हुआ है कि समाज के मामले वह पहले खुद देखेगी उसके बाद कुछ हल नहीं निकलता है तो आगे बात जाएगी.
इधर, काबुल सिंह की बुजुर्ग बहन गुरमीत कौर एसएसपी प्रभात कुमार के पास पहुंच गई और भाई की प्रताड़ना की शिकायत की. मानगो गुरुद्वारा रोड कि निवासी गुरमीत का आरोप है कि मेरा देवर काबुल सिंह जो कि पंजाब का रहने वाला है. जमशेदपुर आकर मेरे पति स्व़. हरभजन सिंह की जमीन जिसकी मालकिन अभी मैं हूं और मेरे बाद मेरी चारों बेटियां और मेरा एक बेटा होगा. उस जमीन को छीनना चाहता है और इसी उद्देश्य से जमशेदपुर आया है. आरोप है कि वह अपनी दो विधवा बहूओं और उनके बच्चों को लेकर झूठे पेपर बनवाकर हर जगह जाकर झूठे आरोप लगाकर मेरे बेटे, मेरे भाई और मेरे फोटो को फंसा कर यह जमीन अपने नाम करवाने का प्रयास कर रहा है. गुरमीत कौर ने आरोप लगाया कि पंजाब की जमीन को वह हड़प चुका है. यहां भी जमीन का हिस्सा हो चुका है. पूर्व में चार बार गुरुद्वारा कमेटियों के साथ बैठक हुई, लेकिन उन्हें किसी पर भी भरोसा नहीं है. वही पेपर लेकर वह घूम घूम कर हमारे परिवार झूठे लांछन (आरोप प्रत्यारोप) लगाकर हमें बदनाम कर रहा है और यह जमीन हड़पना चाहता है. हमारे छोटे बच्चे जो स्कूल में पढ़ रहे हैं उनसे इसे जान का क्या खतरा हो सकता है. उनके पति पूर्व में गुरुद्वारा के प्रधान रह चुके हैं अगर वह गलत रहते तो समाज उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी क्यों देता. एसएसपी को उपरोक्त मामले में काबुल सिंह से इंसाफ दिलाने की मांग की गई है. इस दौरान गुरमीत की बेटियां, बहू और अन्य रिश्तेदार मौजूद थे.