- जनसुविधा प्रतिनिधियों ने विभाग की लापरवाही को उठाया और जल्द समाधान की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर


मंगलवार से शंकोसाई से लेकर सुभाष कॉलोनी तक पानी की आपूर्ति बंद हो गई है, जिससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं. जब स्थानीय निवासियों ने इस बारे में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधियों पिंटू सिंह और संतोष भगत से बात की, तो ये दोनों बुधवार को मानगो के जोन नंबर 3, आस्था स्पेस टाउन पहुंचे. वहां उन्होंने ठेकेदार के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की. ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि जोन नंबर 3 में दो पंप की आवश्यकता है, जिसमें से एक पंप 45 एचपी का और दूसरा 35 एचपी का है, जबकि वर्तमान में केवल 35 एचपी और 20 एचपी के पंप काम कर रहे थे. मंगलवार को दोनों पंप जल गए हैं, जिससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : खाद्य कारोबारियों के लिए एफएसएसएई लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन हेतु दो दिवसीय कैम्प का आयोजन
ठेकेदार की लापरवाही और विभाग की अनदेखी पर सवाल उठाए गए
ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि 45 एचपी का जो पंप जल गया था, वह बहुत ही पुराना था और उसकी मरम्मत संभव नहीं है. यह विभाग की लापरवाही का परिणाम है कि इतने समय से इसकी स्थिति खराब होने के बावजूद विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया. जब पिंटू सिंह और संतोष भगत ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता (सिविल) आशुतोष पाठक से संपर्क किया, तो उन्होंने इस मुद्दे को मैकेनिकल विभाग का जिम्मा बताया. वहीं, मैकेनिकल विभाग के कनीय अभियंता काशीनाथ से बात की गई, जिन्होंने कहा कि कई बार विभाग को इस बारे में लिखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : महताब मिर्जा की ओर से दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन
जल्द समाधान की मांग, विधायक को सूचित किया गया
पिंटू सिंह और संतोष भगत ने कहा कि यह स्थिति अब लोगों के लिए असहनीय हो गई है. उन्होंने विधायक सरयू राय को इस मुद्दे से अवगत कराया है और जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सिविल विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत की जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.