फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के ग्राम मांझी टोला ईटा भट्ठा आदित्यपुर की 18 वर्षीय रूपाली ठाकुर के परिवार ने गंभीर आरोप लगाया है कि 11 मई 2025 को बबीता देवी, रूपा मुखर्जी और शोभा पति नामक तीन महिलाओं ने उसे साकची से मध्य प्रदेश भेज दिया. आरोप है कि उन्होंने रूपाली को काम दिलाने के बहाने दलालों से संपर्क किया और पैसे लेकर जबरन मारपीट व धमकाकर लड़के से शादी करवा दी. 14 मई को रूपाली ने अपने परिवार को फोन कर मदद मांगी, तब जाकर परिजन साकची पहुंचे और जानकारी जुटाई. इसके बाद उन्होंने आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज कराया. प्रशासन ने परिजनों को बेटी को सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.
परिजन प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि आरोपी बबीता देवी, रूपा मुखर्जी और शोभापति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य लड़की के साथ ऐसी घटना न हो. परिवार का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय पैदा करती हैं और लड़कियों के अधिकारों की अनदेखी है. प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.