फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साकची स्थित कार्यालय में मानकी मुंडा समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें सभी ने एकमत होकर लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती को समर्थन देने का फैसला किया. इस बैठक के दौरान मानकी मुंडा संघ के प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार द्वारा आदिवासियों, मूलवासियों एवं गरीबों के विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं पर संतोष जताते हुए इंडिया गठबंधन को समर्थन का ऐलान किया. इस से पहले बैठक के दौरान बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने झारखंड सरकार के चार सालों की गतिविधियों तथा जन-कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मानकी मुंडा समाज का समर्थन मिलने पर आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दों को संसद में पुरजोर तरीके से उठाऊंगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेम विवाह के 4 साल बाद पति ने फंदे से लटक कर दी जान
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के मिल रहा है
बैठक के दौरान झामुमो के युवा नेता महावीर मुर्मू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज को मिल रहा है. पेंशन, राशन, आवास एवं शिक्षा से जुड़ी योजनाओं से झारखंड की सामाजिक परिस्थिति में बदलाव आयेगा. इस अवसर पर झामुमो के युवा नेता महावीर मुर्मू, राज लकड़ा, मानकी मुंडा समाज के अध्यक्ष रोशन पूर्ति, सचिव राईमुल बांद्रा, संयुक्त जिला सचिव इंद्रजीत मुंडा, रुद्र नारायण सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, क्षितिश मुंडा, जानुम साई पोरखाट, सुनील कुमार सिंह, मदन मनकी, शुभंकर सिंह, गुचीराम मुंडा, देवदास मुंडा, मंगल मुंडा, मॉसओ सोय, मोती लाल मुंडा, आकाश ओमई, टीपू टूई, जगदीश सिंह सरदार, अजीत कुमार मुंडा, सुधीर मुंडा, आशीष मुंडा, सोमनाथ पाविया, खोखन मुंडा समेत मानकी मुंडा समाज के कई नेता उपस्थित थे.