महादेव की बेटी और बाबा बासुकीनाथ की बहन हैं मां मनसा – विकास सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मानगो ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के बंगाली कॉलोनी में धुमधाम से मनसा मां की पूजा का आयोजन किया गया। आज मोहल्ले में आयोजित पूजा का विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता विकास सिंह ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया। बंगाली कॉलोनी में रहने वाले सभी घरों के लोगों ने सामूहिक रूप से विगत पांच वर्षों से मां मनसा की पूजा का आयोजन कर रहे हैं। वन विभाग के बगल में स्थित बंगाली कॉलोनी में आए दिन सांप, बिच्छू, कनगोजर का प्रकोप रहता था।

यह भी पढ़े : Delhi : ਨਵੰਬਰ 84 ਸਿੱਖ ਕਤਲੇਆਮ ਦੇ ਇਕ ਮਾਮਲੇ ‘ਚ ਟਾਈਟਲਰ ਵਿਰੁੱਧ 30 ਅਗਸਤ ਨੂੰ ਹੋਣਗੇ ਦੋਸ਼ ਆਇਦ

बस्ती के सामने में खाली पड़े वन विभाग के भूखंड में घने जंगल झाड़ रहने के कारण सांप, बिच्छू के कारण मोहल्ले के लोग परेशान रहते थे। अंततः सभी ने मिलकर सामूहिक निर्णय लिया कि मोहल्ले में नागराज बाबा बासुकीनाथ की बहन मां मनसा की पूजा अर्चना की जाएगी तो सांप, बिच्छू, कनगोजर का प्रकोप खत्म हो जाएगा।

इसी आशा विश्वास के बाद लोगों ने पूजा अर्चना की। लोगों का धारणा है की पूजा आरंभ करते ही वन विभाग में सबसे पहले अपने भूखण्ड की घेराबंदी कर दी और पूजा आरंभ होने के बाद एक बार भी सांप, बिच्छू और कनगोजर का प्रकोप मोहल्ले में नहीं आया, जिससे लोगों की आस्था मां मनसा के ऊपर और अधिक बढ़ गई।

उद्घाटन समारोह में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मां मनसा की पूजा करने से लोगों की हर मनसा पूरी होती है। जानलेवा जानवरों से तो रक्षा होती है। इसके साथ ही बेटी बहन का सुहाग भी सुरक्षित रहता है। चार दिन तक चलने वाले इस पूजा कार्यक्रम में बंगाल के पुरुलिया से कलाकारों के द्वारा सोमवार के दिन मां मनसा की जीवन कथा का यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज मां मनसा के पूजा को समारोह में मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरेंद्र पासवान, अतानु हजारी, राहुल डे,,शिबू सिंह, विकी डे, मनोज डे, कालीचरण डे, निमाई डे, सुधु दत्ता, राजु बराल, सुजय चक्रवर्ती, संजय सिंह, ललन तिवारी, विजय महतो, राम सिंह कुशवाहा सहित सभी बस्ती वासी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Delhi : ਨਵੰਬਰ 84 ਸਿੱਖ ਕਤਲੇਆਮ ਦੇ ਇਕ ਮਾਮਲੇ ‘ਚ ਟਾਈਟਲਰ ਵਿਰੁੱਧ 30 ਅਗਸਤ ਨੂੰ ਹੋਣਗੇ ਦੋਸ਼ ਆਇਦ

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version