फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के कई पुलिस अधिकारियों का केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक 2025 में स्पेशल ऑपरेशन और अनुसंधान के लिए चयन किया गया है।
31 अक्टूबर को जारी उपरोक्त जारी सूची के क्रमांक 314 में वरिष्ठ आईपीएएस आईजी होमकर अमूल वेणुकांत, अभियान आईजी माइकल राज , आईपीएस इंद्रजीत महथा, आईपीएस सुरेन्द्र झा वहीं आईपीएस मनोज स्वर्गीयरी बोकारो को स्पेशल ऑपरेशन चलाने के लिए चयनित किया गया है।
बोकारो में पांच इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद इनका चयन किया गया है।


