फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी बर्मामाइंस मंडल और शहीद स्मारक स्थल समिति द्वारा अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपकर शहीद स्मारक स्थल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने की मांग की गई. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा 2018 में तात्कालिक मुख्यमंत्री रघुबर दास की अनुशंसा पर जेम्को शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु योजना चयनित किया गया था. इस स्थल पर शहीद सुखदेव और राजगुरु जी का प्रतिमा लगाना था साथ ही चाहरदीवारी, कमरा तथा गेट निर्माण कार्य शामिल थे. संवेदक के मनमानी तथा विभागीय इंजीनियर की लापरवाही के कारण पिछले सात सालों से यह योजना पूर्ण नहीं हो पाई है. जबकि हर वर्ष भगत सिंह की जयंती और पुण्य तिथि पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में सब्जी विक्रेताओं को उजाड़ने से पहले दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन – सरयू राय
पवन के अनुसार गेट न होने के कारण अंधेरा होते ही यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगता है तथा नशा करने वालों का अड्डा बन जाता है. भारतीय जनता पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा यदि अविलंब कार्य की शुरुआत नहीं हुई तो JNAC के मुख्य द्वार पर महापुरुषों के तस्वीर के साथ धरना दिया जाएगा. इस अवसर पर बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, शहीद भगत सिंह समिति जोगिंदर सिंह सोनू, सूरज कुमार वर्मा, बिट्टू पाजी, गुरमीत सिंह, मनोज कुमार, मिलन कुमार, जागीर सिंह, देवानंद सिंह, बिलेंद्र शर्मा, विकास कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.