Jamshedpur.
’मरुधर साहित्य ट्रस्ट’ द्वारा संस्था का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह 16 अप्रैल रविवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थे. वहीं, विशिष्ट अतिथि सुधा गुप्ता, अरुण बाकरेवाला एवं दिलीप गोयल थे.


यह संस्था विगत 12 वर्षों से मरुधर के स्वर नामक राजस्थानी पत्रिका का प्रकाशन कर रही है, जिसका वितरण निशुल्क रूप से राजस्थानी समाज के लोगों के बीच होता है. इस पत्रिका का उद्देश्य मारवाड़ी संस्कृति, साहित्य एवं भाषा को अक्षुण्ण रखना है. यह पत्रिका मल्टी कलर में एवं आर्ट पेपर पर छपती है.इसकी हार्ड कॉपी के अलावा सॉफ्ट कॉपी का वितरण लगभग 20000 लोगों के बीच होता है. इस संस्था के सहयोगी समाज के अनेक विशिष्ट जन हैं, जो लगातार इसके प्रकाशन में सहयोग दे रहे हैं. पत्रिका के संपादक नरेश अग्रवाल एवं महेश अग्रवाल हैं.
इस मौके पर मरुधर के स्वर पत्रिका के नये अंक एवं प्रार्थना पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया. कार्यक्रम में मंत्री एवं सुधा गुप्ता ने भी अपनी बात रखी और राजस्थानी समाज को प्रगति की दिशा में ले जाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए. विशिष्ट अतिथि अरुण बकरे वाला एवं दिलीप गोयल ने भी अपने उद्गार प्रकट किए. नरेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया एवं महेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन. कार्यक्रम का संचालन नवीन अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम के अंत में स्वरुचि भोज का भी लोगों ने आनंद उठाया.
बन्ना गुप्ता ने इन्हें किया सम्मानित
1. समाज के पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अग्रसेन जी को समर्पित ’सुबह की प्रार्थना’ नामक 5 पुस्तकों को प्रायोजित किया था. इनमें क्रमशः कमल किशोर अग्रवाल, अरुण बाकरे वाला, छीतरमल धूत, अशोक चौधरी एवं विजय मित्तल हैं.
2. ’उषा देवी मरुधर साहित्य शिखर सम्मान’
पुरस्कार राशि ₹5000 एवं प्रतीक चिन्ह.
पूर्णिमा केडिया, रांची.
3. उषा देवी मरुधर साहित्य सम्मान पुरस्कार राशि ₹3100 एवं प्रतीक चिन्ह.
सुधा गोयल, जमशेदपुर.
4. उषा देवी मरुधर साहित्य सम्मान पुरस्कार राशि ₹3100 एवं प्रतीक चिन्ह.
मामचंद अग्रवाल ‘वसंत’, जमशेदपुर
5. ’स्व. रामानंद जी धूत मरुधर समाजसेवी सम्मान’ राशि ₹11000. एवं प्रतीक चिन्ह.
जया डोकानिया, जमशेदपुर.
यह सम्मान राशि और प्रतीक चिन्ह वरिष्ठ समाजसेवी छीतर मल जी धूत के माध्यम से.
6. ’अजय भालोटिया मरुधर जनजातीय शोध परक सम्मान’ राशि ₹ 5000. एवं प्रतीक चिन्ह.
संदीप मुरारका, जमशेदपुर.
7. ’अजय भालोटिया मरुधर युवा पत्रकारिता सम्मान’ राशि ₹5000. एवं प्रतीक चिन्ह.
उदित अग्रवाल, जमशेदपुर.
8. कुशल गनेड़ीवाल ’सपना अग्रवाल मरुधर मारवाड़ी भाषा युवा सम्मान’
राशि ₹2100 एवं प्रतीक चिन्ह.
9.. राघव रूंगटा ‘सपना अग्रवाल मरुधर मारवाड़ी भाषा युवा सम्मान’
राशि ₹2100 एवं प्रतीक चिन्ह.
10. ‘स्मिता शैलेश पारीक मरुधर मारवाड़ी भाषा गीत सम्मान’ राशि ₹2100 एवं प्रतीक चिन्ह.
महाबीर अग्रवाल, जमशेदपुर.
11. ‘स्मिता शैलेश पारीक मरुधर हिन्दी भाषा सम्मान’ राशि ₹3100 एवं प्रतीक चिन्ह.
श्रीमती अनिता रश्मि, रांची.
12. ‘स्मिता शैलेश पारीक मरुधर हिन्दी भाषा सम्मान’ राशि ₹3100 एवं प्रतीक चिन्ह.
प्रशांत गौरव अग्रवाल, रांची.
ये भी थे उपस्थित
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुधा गुप्ता, अरुण बकरे वाला दिलीप गोयल थे. कार्यक्रम में समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति, साहित्यकार भी उपस्थित थे, जिनमें अशोक भालोटिया, अजय भालोटिया, रंजीत सिंह गाबरी, ललित अग्रवाल, गजानंद भालोतटया, बजरंग लाल अग्रवाल, अशोक मोदी, विजय आनंद मूनका, मुरलीधर केडिया, लता अग्रवाल, रानी अग्रवाल, प्रभा पाड़िया, नमिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल , शंकर लाल गुप्ता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.